न्यूज अपडेट्स
झज्जर. हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर निजी बस के कंडक्टर ने चलती बस से 26 साल के युवक को लात मारकर नीचे फेंक दिया. इससे युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर अब शनिवार को परिजन और लोगों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है. आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर लोग सड़क पर बैठ गए हैं.
दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर दहकोरा स्टैंड के पास यह घटना पेश आई. यहां पर एक निजी बस के कंडक्टर ने चलती बस से एक यात्री को लात मारकर नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हुआ यूं कि दहकोरा स्टैंड पर बस रोकने की मांग करने पर यात्री और कंडक्टर के बीच बहस हो गई. बहस के दौरान कंडक्टर ने यात्री को चलती बस से लात मारकर नीचे फेंक दिया. मृतक की पहचान दहकोरा गांव के 26 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है, जो बहादुरगढ़ बिजली विभाग में ठेकेदार के अंतर्गत काम करता था.
राहुल किसी की मौत पर शोक जताने के लिए घर जा रहा था और दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर चलने वाली एक निजी बस में सवार हुआ था. जब बस दहकोरा स्टैंड के पास पहुंची, तो राहुल ने कंडक्टर से बस रोकने की मांग की. कंडक्टर ने रोहद टोल प्लाजा पर बस रोकने की बात कही, जिससे दोनों में बहस हो गई. इसी दौरान कंडक्टर ने राहुल को चलती बस से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कंडक्टर और बस चालक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेजा गया है.
राहुल के परिजनों ने आरोपी कंडक्टर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि जब तक कंडक्टर गिरफ्तार नहीं होता, वे राहुल का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक बस के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में नहीं लिए गए हैं और न ही चालक और कंडक्टर की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए हैं. पुलिस अधिकारी इस मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
उधर, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यहां पर ट्रामा सेंटर के बाहर परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया है. परिजन कंडेक्टर और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और साथ ही पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की जा रही है. परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी को नौकरी और सहायता राशि दी जाए.