हिमाचल: गहरी खाई में गिरा ट्रक, खैरा प्रोजेक्ट के पास हुआ हादसा, ट्रक चालक की हुई मौत

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया है। सुन्नी-लुहरी सड़क पर खैरा प्रोजेक्ट के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है। इस हादसे में ट्रक चकनाचूर हो गया है।

गहरी खाई में गिरा ट्रक

हादसे के वक्त ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है- जिसे उपचार के लिए IGMC अस्पताल शिमला भर्ती किया गया है।

ट्रक में सवार थे दो लोग

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक ट्रक नंबर HP11B-5363 लेकर रामपुर से सुन्नी की ओर जा रहा था। इसी दौरान खैरा क्षेत्र में चालक का ट्रक पर से संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के वक्त ट्रक चालक के साथ एक और व्यक्ति भी बैठा हुुआ था।

ट्रक के उड़े परखच्चे

इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने ट्रक में सवार दोनों लोगों को कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।

चालक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि, ट्रक में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक की पहचान प्रेमचंद (52) निवासी सूजा गांव, मंडी और घायल की पहचान जयपाल (27) निवासी परनू गांव, जिला सोलन के रूप में हुई है। प्रेमचंद ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। प्रेमचंद की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में हादसे का कारण ट्रक पर से चालक का संतुलन बिगड़ना माना जा रहा है। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top