न्यूज अपडेट्स
मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसें खराब जिला मुख्यालय मंडी की तरफ से आने वाली मण्डी-तांदी-नाण्डी सरकारी बस एवं मंडी वाय पंडोह-नाण्डी-गोहर-चैल चौक इलेक्ट्रिकल बस भी खराब। तीन दिन से इलेक्ट्रिकल बस खराब होने से वाय पंडोह आने जाने वाली सवारियां बहुत परेशान है। उधर उसकी आड़ में एक नाण्डी-तांदी-मण्डी बस भी खराब हो गई है। सोमवार की रात बस पॉइंट पर आई मगर मंगलवार को भी खराब रही, बुधवार को बस मण्डी गई मगर शाम को वापिस ही नहीं हुई, गुरुवार के दिन भी नाण्डी पुल के समीप गाड़ी ख़डी हुई है, मजे की बात है कि एक ही स्टेशन पर दोनों बसों का खराब होना हैरानी की बात है।
मंडी से तांदी-नाण्डी आना जाना सवारीयों के लिए मुश्किल हो गया है अब सवारियों को सुबह शाम महंगी टैक्सी का सहारा लेकर अपनी जेबें खाली करनी पड़ रही है।अधिकांश आईटीआई स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अपंग पास धारकों को भी बस का सफर करना भी मुश्किल हो गया है। बता दें कि बस के मैकेनिक भी मंगलवार को बस स्टार्ट करके चला गए मगर बुधवार को बस तांदी-नाण्डी-मण्डी गई गुरुवार को भी पूरा दिन वही बस नाण्डी पुल के पास ख़डी रही।
ज़ब गाड़ी लोगों ने ख़डी देखी तो लोगों ने प्रेस मिडिया के लिए सूचित किया मगर मौके पर एक ही चालक मौजूद था जब सुबह से दूरभाष से फोन करते रहें आरएम वर्क शॉप मैनेजर फोन नहीं उठा रहें थे तदोपरान्त डीएम मण्डी से फोन पर बात हुई मगर डीएम मंडी ने फोन उठाया। लगभग 11:30 मिनट के बाद वर्क शॉप मैनेजर ने फोन उठाया।
समाजसेवी बाल कृष्ण शर्मा एवं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस तरह सरकारी बस का खराब होना इससे पहले भी उक्त रूट पर सरकारी बसें खराब होती नजर आ रही है मगर लोगों के लिए सरकार के द्वारा चलाई गई की सस्ती किराए वाली बसों का सहारा नहीं होने के बावजूद अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है। जिला मुख्यालय आईटीआई कॉलेज स्कूली छात्र-छात्राओं अपंग पास धारकों एवं आम सवारियों के लिए बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है अधिकांश सावरियां सरकारी बस का ही सहारा लेकर अपने घर एवं कार्यों की तरफ आती जाती है ।
उधर प्रशासन खराब बसों के बदले में कोई भी दूसरी गाड़ी भेजने को तैयार नहीं है। लोगों की उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री एचआरटीसी मंत्री हिमाचल सरकार से गुहार है कि उक्त रूट पर नई बसों सहित नए चालक परिचालक भेज कर घर द्वार के लिए स्वारियों की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए लगाया जाएं। ताकि क्षेत्र की सवारियों के लिए समस्या नहीं रहें। दोपहर 12:00 बजे एक सरकारी मुद्रीका बस मण्डी की तरफ जाती है मगर वाया नाण्डी मुद्रीका बस नहीं जाती ज़ब की उक्त बस का रूट नाण्डी से ही था सुबह 9:00 बजे के बाद जिला मुख्यालय मंडी की तरफ कोई भी सरकारी बस नहीं है नाण्डी टर्न पॉइंट से स्वारियों की भी कोई कमी नहीं है।
उधर एचआरटीसी डीएम विनोद ठाकुर मंडी का कहना है कि उन्हें मालूम नहीं है इस प्रकार की समस्या हुई है जल्द ही अधिकारियों से बात करके बस की समस्या का समाधान किया जाएगा। समय 11:30 मिनट पर वर्क शॉप मैनेजर ईशान ठाकुर से बात हुई ईशान का कहना है कि इलेक्ट्रिकल बस में कुछ तकनीकी खराबी के कारण बस को ठीक नहीं किया जा सका मगर दूसरी ऑर्डिनरी बस को ठीक करने के लिए मैकेनिक भेज दिए गए है। आज बसें रूट पर भेज दी जाएगी।