न्यूज अपडेट्स
सोलन। कुमारहट्टी क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह सड़क किनारे खड़ी कार के चारों टायर ही चुरा कर गाड़ी को जमीन पर खड़ा कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर कुमारहट्टी से मात्र 2 किलोमीटर दूर बड़ोग बाइपास पर बनी सुरंग के समीप गांव कलोल में सड़क किनारे खड़ी एक कार के बीती रात चारों टायर रिम समेत चोर चुराकर ले गए और गाड़ी को पत्थरों पर टिका गए।
गाड़ी मालिक फूलचंद ने बताया कि उन्होंने बीती रात 9 बजे के करीब रोज की तरह अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की, जहां वह इसे रोज ही खड़ी करते थे। शुक्रवार सुबह जब वह कार के पास आए तो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने देखा कि कार के चारों टायर रिम समेत गायब हैं। कार पत्थरों पर खड़ी है। हैरत तो इस बात की है कि कार के चारों टायर रिम समेत ही चोरी कर लिए गए थे। कालका शिमला एनएच व्यस्त सड़कों में से एक है, बावजूद इसके चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के टायर भी नहीं छोड़ रहे हैं।
गाड़ी मालिक ने बताया कि उनका 60 से 70 हजार का नुकसान हो चुका है। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस चौकी डगशाई में दे दी है। उधर, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।