न्यूज अपडेट्स
शिमला। वाहन स्क्रैपिंग में एचआरटीसी सबसे आगे निकल गया है। केंद्र सरकार ने अपनी एक एजेंसी के जरिए सभी सरकारी महकमों को स्क्रैप बेचने के लिए पोर्टल का माध्यम अपनाने के निर्देश दे रखे हैं जिसका प्रयोग करते हुए, एचआरटीसी ने सबसे अधिक स्क्रैप बेचा है। कबाड़ बेचकर एचआरटीसी ने इससे कुल 5.91 करोड़ रुपए की इनकम जनरेट की है। अभी उसे कुछ पैसा इसमें मिलना है।
एचआरटीसी के महाप्रबंधक तकनीकी राज कुमार जरयाल ने बताया कि मेसर्ज एमएसटीसी (मेटल संक्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन) संक्रपिंग के माध्यम से केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने स्क्रैप को बेचने को लेकर एक अधिसूचना जारी कर रखी है। वर्ष 2022 व 2023 में ऐसी अधिसूचनाएं हुई है, जिनको ध्यान में रखकर इस डिजिटल पोर्टल के माध्यम से एचआरटीसी ने भी अपनी उम्र पूरी कर चुकी बसों को स्क्रैप में देने के लिए आवेदन किया था। इन पुरानी बसों के अलावा छोटे वाहनों अन्य सामान की भी नीलामी के लिए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है।
अभी हिमाचल प्रदेश में स्क्रैप के लिए सेंटर नहीं है और केवल सोलन व हमीरपुर में दो सेंटर सरकार ने मंजूर किए हैं। इसलिए वाहनों की स्क्रैपिंग प्रदेश से बाहर होती है, मगर केंद्र सरकार के पोर्टल का इस्तेमाल करके इसका लाभ उठाया जा सकता है। वहीं, दिसंबर, 2024 में पिछले महीने अनुपयोगी टायर, ट्यूब, फ्लैप की नीलामी 1.52 करोड़ रुपए में की है। इसमें से 38.84 लाख यानी 25 फीसदी राशि प्राप्त हो गई है। बताया जाता है कि एचआरटीसी वाहन स्कैपिंग को लागू करने में अन्य विभागों की भी मदद कर रहा है।
पहले चरण में 163 वाहन नीलाम
पहले चरण में एचआरटीसी ने अक्तूबर 2023 में 15 साल आयु पूरी कर चुके 163 वाहनों को नीलाम किया। इसमें 124 बसें थी और 26 लाइट व्हीकल थे वहीं एक क्रेन, पांच ट्रक, छह टैंकर व एक प्रदर्शनी वैन शामिल थी जिसे नीलाम किया। नवबर 2023 में 46 वाहन, फरवरी, 2024 में 16 वाहनों की नीलामी की गई, जिससे 2.84 करोड़ की इनकम हुई है।
90 गाड़ियां बेच 1.55 करोड़ कमाई
अभी हाल ही में HRTC ने आरवीएसएफ के माध्यम से एमएसटीसी के स्क्रैपिंग पोर्टल पर 114 वाहन जो आयु पूरी कर चुके हैं को नीलाम करवाया है, जिसमें 101 बसें, आठ हल्के वाहन, एक ट्रक, एक प्रदर्शनी वैन और तीन ऑटो रिक्शा शामिल है। इनकी ई-नीलामी आयोजित की गई, जिनमें से 90 वाहनों की बिक्री हो गई है, जिससे एचआरटीसी को 1.55 करोड़ रुपए की राशि हासिल होगी।