न्यूज अपडेट्स
शिमला। कृषि मंत्री चंद्र कुमार के पुत्र पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) नीरज भारती के साथ ऑनलाइन रिजॉर्ट बुक करवाने के नाम पर एक लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता नीरज भारती के मुताबिक उन्होंने हाल ही में गोवा में रिजॉर्ट बुक करवाने के लिए गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया। इस दौरान उन्हें ऑनलाइन कारा विला रिजॉर्ट की वेबसाइट दिखाई दी। यहां पर उन्होंने कमरे बुक करवाने के लिए एडवांस बुकिंग के नाम पर करीब एक लाख रुपये की रकम जमा करवा दी।
बाद में छानबीन करने पर उन्हें पता चला कि गोवा में इस नाम का रिजॉर्ट ही नहीं है। उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो छोटा शिमला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने अपने खाते में पैसे डलवाकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
गूगल पर कई फर्जी वेबसाइट
प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन सामान मंगवाने और होटल बुकिंग के दौरान लोगों के साथ ठगी हो रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि गूगल पर हजारों फर्जी वेबसाइट हैं, जो साइबर अपराधियों ने चार से पांच हजार रुपये में डोमेन लेकर तैयार कर रखी हैं। लोगों को ऑनलाइन सामान की खरीदारी सत्यापित (वैरिफाइड) वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट से ही करनी चाहिए। एचपीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी के सहायक आचार्य सुनील ने बताया कि वेबसाइट सर्च करते समय उसके एड्रेस को जांच लें कि वह एचटीटीपीएस है या नहीं। अगर ऐसा नहीं हैं तो यह सुरक्षित नहीं है।