HRTC बस में रखे लावारिस बैग से चरस की बड़ी खेप बरामद, चैकिंग के दौरान मिली सफलता

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चम्बा जिले के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने एचआरटीसी की एक बस में लावारिस बैग से 1 किलो 574 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस तुनुहट्टी में रोजाना की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे चम्बा से मनाली जा रही एचआरटीसी एक बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस दल ने जब बस में रखे गए सामान की गहनता से जांच की तो सीट के ऊपर बने कैरियर में एक लावारिस बैग रखा हुआ था। 

पुलिस ने जब बस में सवार यात्रियों से बैग बारे पूछा तो किसी ने भी बैग को अपना नहीं बताया। बस का परिचालक भी बैग बारे कोई जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 574 ग्राम चरस बरामद हुई। 

पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top