न्यूज अपडेट्स
मंडी. हिमाचल प्रदेश में नशा लोगों के घरों को उजाड़ रहा है. ताजा मामले में 26 साल के युवक की जान चली गई. युवक ड्रग एडिक्ट था. मामला मंडी शहर का है. यहां पर शुक्रवार को मंडी शहर की प्रसिद्ध इंदिरा मार्किट के सार्वजनिक शौचालय में 26 वर्षीय युवक का शव मिला. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. युवक टॉयलेट करने गया था और फिर अंदर ही टॉयलेट सीट के पार गिरा हुआ मिला।
यहां पर युवक के पास सिरिंज, सिगरेट का पैकेट और माचिस भी मिले हैं और प्रारंभिक तौर पर यह मामला नशे की ओवरडोज का ही है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा. मृतक की पहचान 26 वर्षीय लोकेश उर्फ लब्बू के रूप में हुई है. लब्बू मंडी शहर के टारना का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, लोकेश शुक्रवार शाम को टॉयलेट गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. करीब दो घंटों तक जब दरवाजा नहीं खुला तो वहां मौजूद सफाई कर्मी ने टॉयलेट में ऊपर से झांककर देखा तो युवक बेसुध अवस्था में मिला. पुलिस को घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने दरवाजे को खोला तो देखा कि युवक की मृत्यु हो चुकी थी और मौके से सिरिंज, सिगरेट का पैकेट और माचिस को कब्जे में लिया. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक की मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
नशे के चंगुल से निकल नहीं पाया युवक
गौरतलब है कि लोकेश उर्फ लब्बू काफी समय से नशे की चंगुल में फंसा हुआ था. नशाखोरी के चलते ही उसने एक-दो बार चोरी करने का प्रयास भी किया. यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने लोकेश को हिदायत देकर परिजनों के हवाले कर दिया था. युवक के परिवार में दो बहनों के अलावा मां है. बहनों की शादी हो चुकी है।