होटल GM हत्याकांड: मृतक राजेंद्र की पत्नी रोते रोते बोली - पुलिस ने मेरा घर उजाड़ दिया, CBI जांच की मांग

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी में होटल मैनेजर हत्याकांड में पीड़ित परिवार ने अब सीबीआई जांच की मांग की है. परिवार को स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है. क्योंकि मर्डर केस में आरोपी दो पुलिस कर्मियों को अरेस्ट किया गया है. हालांकि, अब तक गिरफ्तारी के बाद यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने को लेकर क्या किया गया है. वहीं, होटल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा के परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाखूशी जताई. साथ ही घटना में घायल सचिन के परिवार को भी उनकी जान का खतरा सता रहा है. सचिन का आईसीयू में इलाज चल रहा है. इस मामले में परिजनों ने होटल के एक कर्मचारी सुभाष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल, होटल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान उनके भाई ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से वह खुश नहीं है. अब तक आरोपियों के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस की कार्रवाई ऐसे ही रही तो वह आने वाले दिनों में फिर से आंदोलन करेंगे. भाई ने कहा कि होटल के एक कर्मचारी सुभाष ने उन्हें गुमराह किया और वह अलग अलग बातें बताता रहा है.

राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी ने शुक्रवार को स्थानीय कर्मियों से बातचीत की और बताया कि उनके पति बेहद शरीफ थे. सभी उन्हें जानते थे. महिला ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं और दोनों चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहे थे. राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी ने रोते हुए बताया कि उनके पति कभी उनसे अलग नहीं होते थे. लेकिन बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्होंने उसे चंडीगढ़ भेजा, ताकि बच्चे आगे जिंदगी में अच्छा कर सकते हैं. महिला ने बताया कि उनका बेटा 11वीं और बेटी 7वीं में पढ़ती है. अब बच्चों का आगे का भविष्य का क्या होगा? इसके लिए सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए. क्योंकि परिवार में इकलौता कमाने वाला चला गया.  पत्नी ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

पत्नी ने बताया कि उनके पति ने रात को साढ़े 12 बजे वीडियो कॉल पर बात की थी और कहा था कि वह सोने जा रहे हैं. लेकिन 2 बजे भतीजे ने उनके बारे में कॉल करके जानकारी दी. पुलिस ने मेरा घर बर्बाद कर दिया. पत्नी ने कहा कि सुभाष ने पुलिस वालों को बुलाया था और होटल की सारी लाइटें बंद कर दी गई थी. सुभाष पुलिसवालों से मिला हुआ है और कैमरे भी बंद किए थे. सुभाष पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि मेरी दुनिया पुलिस ने उजाड़ दी. महिला ने मीडिया से भी हाथ जोड़कर मदद मांगी. गौरतलब है कि राजेंद्र मल्होत्रा 12 बजे ही घर से होटल गए थे.

दूसरे घायल के परिजनों ने भी लगाए आरोप

इस मामले में घायल सचिन के परिवार वालों ने उसकी सुरक्षा को खतरा बताया है. सचिन की पत्नी ने बताया कि पति अभी आईसीयू में भर्ती है और उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. पुलिस वाले अस्पताल पहुंचे थे लेकिन उन्हें डर है. महिला ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए.

31 दिसंबर 2024 की यह घटना है. चंबा के डलहौजी के बनीखेत में नेचर वैली होटल में रात को चंबा पुलिस के तीन जवान पहुंचे थे. यहां पर इनकी शराब और चिकन मांगने को लेकर स्टाफ से भिड़ंत हो गई. झड़प में तीन लोग ऊंचाई से नीचे गिरे और इसमें मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा की मौत हो गई, जबकि, सचिन और अन्य घायल हो गए. इसके लेकर बनीखेत में काफी बवाल हुआ और दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top