न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। युवक IGMC शिमला में वार्ड अटेंडेट का काम करता था। युवक की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
शादी को हुआ था एक साल
बताया जा रहा है कि युवक की शादी को अभी एक ही साल हुआ था। युवक शिमला के लोअर फागली में किराए के कमरे में अकेला रहता था।
किसी बात से परेशान था दिनेश
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन एक जहरीली दवा की शीशी मिली है। जांच में पाया गया है कि युवक किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है- जो कि 30 साल का था। दिनेश सोलन जिले के अर्की का रहने वाला था।
जहर निगलकर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, बालूगंज थाने की पुलिस टीम को बीते शनिवार को दिनेश के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मौसी को पड़ा मिला शव
बताया जा रहा है कि दिनेश के परिजन उसे फोन कर रहे थे, लेकिन दिनेश फोन नहीं उठा रहा था। ऐसे में परिजनों ने दिनेश की मौसी- जो कि फागली में ही रहती हैं को उसके कमरे में उसका पता करने को भेजा। मौसी ने दिनेश को कमरे में मृत पाया।
फिलहाल, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। माना जा रहा है कि दिनेश ने शुक्रवार रात को ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।