Murder: नगरोटा बगवां में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

News Updates Network
0
नगरोटा बगवां थाना क्षेत्र में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बीते दिन महिला के सिर पर तेज धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तुरंत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी चमनलाल ने बताया कि शुरूआत में इस मामले को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन महिला की मौत के बाद इसे भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला बना दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी। घटना के दिन विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने गुस्से में आकर बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलैंस को सूचित किया और महिला को अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने पहले आरोपी प्रीतम सिंह को उसी दिन गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा आरोपी, जो झगड़े में घायल हो गया था और इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में था, उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने पर हिरासत में ले लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top