कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर तीन वाहनों की टक्कर, बस में 40 यात्री थे सवार, ट्रक चालक फरार

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सड़क हादसा पेश आया है। यहां चंडीगढ़ -मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के गरामोड़ के पास तीन गाड़ियां आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त बस में 40 से भी ज्यादा सवारियां सवार थीं। जबकि, अन्य दोनों वाहनों में कई लोग सवार थे।

तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर

हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों और अन्य वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

पंजाब रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा के पास पेश आया है। हादसे में पंजाब रोडवेज की एक बस के साथ ट्रक और पिकअप की टक्कर हुई है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। अन्य दोनों वाहनों को भी नुकसान हुआ है।

40 से ज्यादा लोग थे सवार

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत 40 से भी ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। दोनों घायलो को उपचार के लिए आनंदपुर साहिबअस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

ड्राइवर की सूझबूझ आई काम

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी। इसी बीच गरामोड़ा क्षेत्र में सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को किनारे की ओर मोड़ दिया। इसी दौरान बस का परिचालक की हिस्सा साइड में चल रही पिकअप से टकरा गया। जबकि, बस ड्राइवर वाली साइड से बस की ट्रक से भी टक्कर हो गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

मौके से फरार ट्रक चालक

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में गलती ट्रक चालक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक टोल बचाने के चक्कर में ट्रक को गलत दिशा में लेकर आ रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top