न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी कर्मचारी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। कर्मचारी का शव उसके ही घर के कमरे में पड़ा मिला है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
सरकारी कर्मचारी का मिला शव
बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी छोटा शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स में रहता था। मृतक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर शिमला में तैनात था।
टैक्स डिपार्टमेंट में था तैनात
जानकारी के अनुसार, 39 वर्षीय रोहित इंदौरा मूल रूप से दिल्ली के द्वारका में स्थित रोजवुड अपार्टमेंट का रहने वाला था। वर्तमान में रोहित शिमला में सेंट्रल गुड्स एड टैक्स डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं दे रहा था।
कमरे में पड़ी मिली लाश
बताया जा रहा है कि आज सुबह रोहित की लाश स्ट्रॉबेरी हिल्स में उसके घर में मिली। फिलहाल, रोहित की मौक के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शराब पीने का था आदि
शुरुआती जांच में पाया गया है कि रोहित शराब पीने का बुहत आदि था। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा मौके पर फॉरेंसिक लैब जुन्गा की टीम को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया है। अभी तक मामला संदिग्ध बना हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।