न्यूज अपडेट्स
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार को एचआरटीसी के 50 साल के चालक संजीव कुमार ने 32 लोगों की जान जोखिम में डाल दी. गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और पोल से टकरा कर थम गई. अहम बात है कि चालक ने तय लिमिट से 10 गुना अधिक शराब पी थी और अब चालक को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही विभाग ने चार्जशीट भी कर दिया है. मंडी डिपो के कार्यकारी रिजनल मैनेजर अखिल अग्नहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के मंडी डिपो की बस सुधार से पद्धर जा रही थी. इस दौरान द्रंग हलके के सुधार के पास यह बस एक खंभे से टकरा दी. इस दौरान बस 300 फीट गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची और 32 यात्री सवारों की चीख पुकार निकल गई. हादसे में किसी भी सवारी तो चोट नहीं लगी. बस में अधिकतर स्कूली बच्चे सवार थे।
मंडी डिपो के आरएम अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार सुबह सवा सात बजे रवाना हुई थी और पांच किलोमीटर के सफर के बाद यह हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने मौके पर टीमें भेजी थी और बस की तकनीकी जांच की गई. इस दौरान बस का फिटनेस सर्टिफिकेट मैकेनिकल जांच में सही मिला और कोई तकनीकी कमी नहीं मिली. हालांकि, इस दौरान पुलिस को भी बुलाया गया था और पुलिस ने एल्कोसेंसर से जब चालक की जांच की तो पता चला कि उसने शराब पी थी. जांच में शराब की मात्रा 372.2 एमजी पाई गई. जो कि दस गुना अधिक थी. इसमें 30 एमजी से अधिक मात्रा कानून अपराध है।
देहरा का रहने वाला है चालक
बस चालक मूल रूप से कांगड़ा के देहरा का रहने वाला है और उसने 2012 में नौकरी ज्वाइन की थी और 2017 में वह रेगुलर हुए थे. आरएम अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि चालक हाल ही में दो माह पहले शिमला के तारादेवी से यहां पर ट्रांसफर होकर आया है. अब उसे डेली जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. साथ ही चार्जशीट भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार किसी भी शख्स को चोट नहीं लगी थी।