हिमाचल: युवक SBI बैंक से था परेशान, वीडियो बनाकर आत्महत्या की कही बात, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक युवा आर्किटेक्ट के लापता होने की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल दी। जवान बेटे के लापता होने से परिजन काफी परेशान हो गए। इसी बीच उन्हें बेटे की एक ऐसी वीडियो मिली- जिसमें वो सुसाइड करने की बात कह रहा है। वीडियो देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

युवा आर्किटेक्ट हुआ लापता

आपको बता दें कि पांवटा साहिब का युवा आर्किटेक्ट करण चौहान संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। इसी के चलते करण के माता-पिता ने शाम को ही बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। साथ ही अपने स्तर पर भी उसकी तलाश शुरू कर दी।

परिजनों को मिली वीडियो

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर करण की वीडियो देखने के बाद माता-पिता सहमे हुए थे। माता-पिता बार-बार करण को फोन कर रहे थे, लेकिन उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों को डर था कि वो कोई गलत कदम ना उठा ले।

आत्महत्या करने की कही बात

दरअसल, करण ने जो वीडियो पोस्ट की थी- उसमें करण ने आत्महत्या करने की बात कही थी। करण ने कहा कि वो बैंक लोन की वजह से डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने का फैसला कर रहा है।

लोन से हो गया था परेशान

वीडियो में करण कह रहा है कि उसने SBI से 30 लाख रुपए का लोन लिया था। जिसकी हर महीने उसे 51 हजार रुपए की मासिक किस्त चुकानी थी। करण ने बताया कि 51 हजार में से वो हर महीने 41 हजार रुपए जमा करवा रहा था। बावजूद इसके बैंक ने उसके खाते को NPA घोषित कर दिया। साथ ही बैंक द्वारा उसकी प्रॉपर्टी को भी नीलाम करने की कोशिश की जा रही है।

देहरादून से मिला करण

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा भी करण की तलाश प्राथमिका पर की जा रही थी। मगर इसी बीच परिवार ने खुद ही करण को खोज निकाला। देर रात करीब 2 बजे करण को उत्तराथखंड के देहरादून के पास सुरक्षित बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि पहले देहरादून में करण की कार लोकेट की गई। इसके बाद परिजन करण तक पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। साथ ही पुलिस को भी इस बाबत सूचित कर दिया। आज पुलिस टीम द्वारा करण के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। मामले की पुष्टि करते हुए DSP पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आज करण के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। फिर ही आगे की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top