न्यूज अपडेट्स
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नेरचौक बाजार में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के समीप एक ढाबे में बुधवार दोपहर जोरदार धमाके के साथ आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से ढाबे में बैठे पांच लोगों सहित छह लोग झुलस गए। झुलसने वालों में तीन ढाबे के कर्मचारी है, जबकि दो लोग खाना खाने बैठे ग्राहक और एक अन्य दुकानदार है। घायलों का श्री लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के समीप मंडयाली धाम ढाबे में दोपहर करीब 1:28 बजे जोरदार अचानक धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग आवाज सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े। इससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। धमाके साथ ही आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से ढाबे में खाना खा रहे और कार्य करने वाले पांच लोग झुलस गए।
जबकि एक अन्य दुकानदार इसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पानी फेंककर आग को बुझाया। मंडयाली धाम ढाबा में कार्य करने वाले केशव, संतोष, महेंद्र बुरी तरह से झुलस गए हैं। वहीं, खाना खा रहे अमर चंद, गिरधारी भी आग की चपेट में आ गए। ढाबे के सामने के दुकानदार प्रवीण शर्मा भी आग की लपटों में झुलस गए हैं। सभी घायलों मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि सिलिंडर फटने के बाद ढाबा में लगा शीशा भी टूट गया। इससे भी कुछ लोगों हल्की चोंटे आई हैं।उधर, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने कहा कि ढाबे में जोरदार धमाका होने के बाद आग की घटना पेश आई है। सिलिंडर फटने की सूचना मिली है। घायलों को फौरी राहत दी जा रही है। ढाबे का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लेने के पटवारी को निर्देश दे दिए गए हैं।