मंडी: नेरचौक में ढाबे में फटा सिलेंडर, 6 व्यक्ति झुलसे, घायल अस्पताल में भर्ती

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नेरचौक बाजार में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के समीप एक ढाबे में बुधवार दोपहर जोरदार धमाके के साथ आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से ढाबे में बैठे पांच लोगों सहित छह लोग झुलस गए। झुलसने वालों में तीन ढाबे के कर्मचारी है, जबकि दो लोग खाना खाने बैठे ग्राहक और एक अन्य दुकानदार है। घायलों का श्री लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के समीप मंडयाली धाम ढाबे में दोपहर करीब 1:28 बजे जोरदार अचानक धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग आवाज सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े। इससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। धमाके साथ ही आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से ढाबे में खाना खा रहे और कार्य करने वाले पांच लोग झुलस गए।

जबकि एक अन्य दुकानदार इसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पानी फेंककर आग को बुझाया। मंडयाली धाम ढाबा में कार्य करने वाले केशव, संतोष, महेंद्र बुरी तरह से झुलस गए हैं। वहीं, खाना खा रहे अमर चंद, गिरधारी भी आग की चपेट में आ गए। ढाबे के सामने के दुकानदार प्रवीण शर्मा भी आग की लपटों में झुलस गए हैं। सभी घायलों मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। 

बताया जा रहा है कि सिलिंडर फटने के बाद ढाबा में लगा शीशा भी टूट गया। इससे भी कुछ लोगों हल्की चोंटे आई हैं।उधर, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने कहा कि ढाबे में जोरदार धमाका होने के बाद आग की घटना पेश आई है। सिलिंडर फटने की सूचना मिली है। घायलों को फौरी राहत दी जा रही है। ढाबे का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लेने के पटवारी को निर्देश दे दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top