HRTC Clarification: हीटर के टिकट पर निगम ने जारी किया स्पष्टीकरण, टिकट को बताया सही

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में लगेज पॉलिसी पर आए दिन विवाद देखने को मिल रहा है। सवारियों के सामान के टिकट की खबरें भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अभी हाल ही में एचआरटीसी की बस में खाना बनाने वाले कुकर का टिकट कटने की खबरों के बीच अब हीटर का टिकट काटने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस पर अब एचआरटीसी प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी किया है और कंडक्टर द्वारा काटे गए हीटर के टिकट को सही बताया है।

हीटर का काटा था 264 रुपए किराया

दरअसल हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ ही दिन पहले एचआरटीसी की बस में कुकर का टिकट काटा गया था। जिस पर विपक्ष ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एचआरटीसी की बस में कंडक्टर द्वारा हीटर का 264 रुपए किराया वसूल करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एचआरटीसी प्रबंधन ने जारी किया स्पष्टीकरण

दरअसल शिमला से धर्मशाला जा रहे मंडी के एक छात्र ने कहा था कि उसके पास हीटर था और कंडक्टर ने उसके सामान का 264 रुपए किराया वसूल किया। जिस पर अब हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने स्पष्टीकरण जारी किया है। निगम ने एचआरटीसी बस कंडक्टर के काम को सही ठहराया है। निगम का कहना है कि यह मामला 4 दिसंबर का है।

प्रबंधन ने बताया, क्यों काटा किराया

रिकांगपिओ के रिजनल मैनेजर के अनुसार रिकांगपिओ डिपो की एक बस शिमला से धर्मशाला जा रही थी। इस बस में दो छात्र बैठे हुए थे। इन दोनों ही छात्रों के पास पांच बैग, एक हीटर और एक टेबल था। उन्होंने कहा कि लगेज पॉलिसी के अनुसार एक यात्री अपने साथ 30 किलो सामान या दो बैग किसी भी आकर के साथ ले जा सकता है।

लेकिन इन दो छात्रों के पास पांच बैग थे। इसके अलावा उनके पास एक हीटर और एक टेबल था। ऐसे में कंडक्टर ने हीटर का 264 रुपए किराया वसूल किया। ऐसे में कंडक्टर का टिकट काटना सही था। रिजनल मैनेजर ने कहा कि सोशल मीडिया पर हीटर के टिकट को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने अब स्पष्टीकरण जारी किया है।

शिमला से धर्मशाला जा रहे छात्र के पास था हीटर

बता दें मंडी जिला के सराज क्षेत्र के रहने वाले छात्र मोहन लाल के अनुसार वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी का छात्र है और चार दिसंबर को अपने एक अन्य साथी छात्र के साथ शिमला से धर्मशाला जा रहा था। इस दौरान कंडक्टर ने अपने साथ ले जा रहे हीटर का 264 रुपए टिकट काटा था। युवक ने हीटर और टिकट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में यह तस्वीर काफी वायरल हो रही थी।

विपक्ष को बैठे बिठाए मिल गया मुद्दा

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद विपक्ष के नेताओं खासकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर एक बार फिर तंज कसा था। उससे पहले जब मंडी में एचआरटीसी की बस में कुकर का टिकट काटा गया था, तब भी जयराम ठाकुर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top