हिमाचल का अंबुजा सीमेंट प्लांट एक हफ्ते के लिए किया बंद, जानिए क्या है कारण

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित दाड़लाघाट में धूल और धुएं की समस्या के कारण अंबुजा सीमेंट प्लांट को कंपनी ने एक सप्ताह के लिए शटडाउन करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में न तो सीमेंट का उत्पादन होगा और न ही क्लिंकर तैयार किया जाएगा। हालांकि सभी कर्मचारी कंपनी में उपस्थित रहेंगे और मेकेनिकल स्टाफ के साथ मिलकर उपकरणों की सफाई करेंगे।

बढ़ाया जा सकता है शटडाउन

विशेष रूप से उन उपकरणों को ठीक किया जाएगा जिनसे धुआं और प्रदूषण फैल रहा है। कंपनी प्रबंधन ने संकेत दिया है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शटडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने भी कंपनी का निरीक्षण किया है। परवाणू से सहायक अभियंता अनिल राव के नेतृत्व में आई टीम ने उपकरणों की जांच की और प्रदूषण फैलने के कारणों की जानकारी ली। बोर्ड ने पहले ही कंपनी को नोटिस जारी किया था। अब टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों की बढ़ी चिंताएं

स्थानीय गांव रोडी के निवासियों ने इस समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि प्लांट के कारण गांव में प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याओं की स्थिति बन गई है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्या पर ध्यान देगी और आवश्यक कदम उठाएगी।

नियमानुसार होगी कार्रवाई

उधर, सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनिल राव ने बताया कि, टीम द्वारा उपकरणों की गहन जांच की जा रही है।यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में प्रदूषण की समस्या दोबारा न हो।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top