हिमाचल: मुकेश अग्निहोत्री नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा, गुरुवार को डाली गई पेंशन : जयराम

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न को लेकर निशाना साधा। गुरुवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम ने कहा कि  हिमाचल के इतिहास में ऐसी परिस्थिति शायद पहली बार है कि सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल बीतने पर एक भी उपलब्धि नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी जश्न मनाया जा रहा है। एक तरफ हिमाचल घोर आर्थिक संकट के दाैर से गुजर रहा है, जिसका मुख्यमंत्री बार-बार जिक्र करते हैं। जब उपलिब्धयों के नाम पर कुछ नहीं, बावजूद इसके करीब 25 करोड़ रुपये सरकार ने दो साल के जश्न मनाने में फूंक दिए। 

जश्न के लिए राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे ने आने से मना कर दिया । इससे केंद्र के कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि हिमाचल में दो साल के कार्यकाल में सरकार चल पाई, इसके अलावा उपलब्धि के नाम पर जिक्र करने लायक कोई बात नहीं। इसलिए हाईकमान ने समारोह से किनारा किया।  पिछली बार भी प्रियंका गांधी शिमला में थीं, पर नहीं आईं। न तब आए और न ही अब आए।

राजीव शुक्ला स्पष्ट करें कि रावण किसे कह रहे: जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ल को इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि किसको रावण कह रहे हैं। अगर इस तरह की टिप्पणी देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री पर कर रहे हैं तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई नहीं हो सकता है। उनको इस आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगी चाहिए। जयराम ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री में अगर नैतिकता है तो आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए। 

एचआरटीसी के पेंशनरों को पेंशन गुरुवार को डाली गई है। मुकेश को कल की डेट से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने इस्तीफा देने की बात की थी। मुकेश अग्निहोत्री को ऐसे दौरे पड़ते रहते हैं। जब विपक्ष में थे तो उनको इस तरह के दौरे पड़ते थे कि रात को भी वीडियो बनाने में जुट जाते थे।

जयराम ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्स कर्मियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला, लेकिन सरकार ने 25 करोड़ रुपये जश्न मनाने पर खर्च कर दिए। एचआरटीसी पेंशनरों को आज 12 दिसंबर को पेंशन मिली है। वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार झूठ बोलने की सारी सीमाएं लांघ चुकी है। कहा कि भाजपा ने कल राज्यपाल को कांग्रेस सरकार का दो साल का कच्चा चिट्ठा साैंपा। दो साल के जश्न में सिर्फ राजनीति भाषण हुए, लेकिन हमारी ओर से राज्यपाल को साैंपे गए ज्ञापन में लगाए गए आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया। हम भाजपा की ओर से कल लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने (हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने) न तो कल इसका जवाब दिया और न ही आज। हिमाचल में विकास कार्य केवल केंद्र सरकार के पैसे से हो रहे हैं। केंद्र सरकार हिमाचल को जो परियोजनाएं दे रही है, राज्य सरकार उनका सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं कर पा रही है।

जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय पर आरोप लगे। हम जवाब मांग कर रहे हैं कि मैसर्ज पटेल वाले मामले में कहना क्या है। घपला उसमें हुआ है कि मिट्टी के मलबे की मात्रा को बढ़ाया गया। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार से पूछते हैं कि इस मामले पर क्या कहना है। भ्रष्टाचार का एक अन्य मामला शराब घोटाला है। छोटे यूनिट को बड़े में कन्वर्ट करने की क्या जरूरत पड़ी। राजस्व वृद्धि की जो बात की जा रही है, यह बढ़ोतरी तो उस वक्त भी हुई थी। इनके आंकड़े रोज बदलते रहते हैं। अगर वेबसाइट पर जाएंगे तो मामूली सी बढ़ोतरी हुई है। प्रभावशाली नेता कांग्रेस की सरकार में जिम्मेवारी संभाले हुए है। बद्दी-बरोटीवाला की एसपी किस वजह से छुट्टी पर चली गई है। क्या यह भ्रष्टाचार का विषय नहीं है कि खनन माफिया को रोकने की सजा मिली।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top