न्यूज अपडेट्स
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। चंबा जिला में विजिलेंस की टीम ने एक रिश्वतखोर को पकड़ा है। यह रिश्वतखोर अधिकारी 18 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जिसे विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
किस लिए मांगी थी आरोपी ने रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने चंबा जिला में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट प्रभारी को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने एक मास्टर ट्रेनर से भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट के तहत हुई पेमेंट की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत मास्टर ट्रेनर ने विजिलेंस से की।
कैफे में रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने आज शुक्रवार को आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी उसमें फंस गया। दरअसल आरोपी को शिकायतकर्ता ने पैसे देने के लिए बुलाया था। जब आरोपी पैसे लेने के लिए रावी व्यू कैफे में पहुंचा और शिकायतकर्ता ने उसे पैसे दिए तो विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
आगामी जांच में जुटी विजिलेंस
विजिलेंस की टीम ने रिश्वत के रूप में ली गई राशि को भी कब्जे में ले लिया है। अब विजिलेंस की टीम आगामी कार्रवाई में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विजिलेंस अभिमन्यू वर्मा ने कहा कि विजिलेंस की टीम ने हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट प्रभारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ऊना में 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा था जेई
बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही हिमाचल के ऊना जिला में भी विजिलेंस की टीम ने नगर परिषद मैहतपुर.बसदेहड़ा के कनिष्ठ अभियंता को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। कनिष्ठ अभियंता एक ठेकेदार के बिल बनाने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था।
ठेकेदार से मांगे थी रिश्वत
उक्त ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने सोमवार को कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस ने आरोपित कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।