न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। मुबारिकपुर-रानीताल NH पर रानीताल के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
फॉर्च्यूनर और बाइक में टक्कर
इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। दूसरी गाड़ी फॉर्च्यूनर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रहा है।
बाइक पर सवार थे दो युवक
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती देर शाम उस वक्त पेश आया- जब कांगड़ा की तरफ जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्क हो गई। हादसे के वक्त बाइक पर दो युवक सवार थे। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
हादसे के तुरंत बाद ही दोनों घायलों को उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
नौजवान बेटे की मौत से पसरा मातम
हादसे का शिकार हुए दोनों युवक रानीताल के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान 19 वर्षीय अभिलक्ष और घायल की पहचान वरुण कुमार के रूप में हुई है। नौजवान बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि अभिलक्ष और वरुण दोनों बाइक पर सवार होकर देहरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में फॉर्च्यूनर गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई।
कैसे पेश आया हादसा?
मामले की पुष्टि DSP देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।