डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री बोले - HRTC के 96 फीसदी रूटों में घाटा, मार्च तक होंगे सभी भुगतान

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की परिवहन व्यवस्था की जीवन रेखा माने जाने वाले HRTC के सुचारू संचालन के लिए चिंता व्यक्त की है। साथ ही डिप्टी सीएम ने आम जनता और विशेष रूप से विपक्षी दल भाजपा से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि HRTC के 96% रूट घाटे में हैं। इसके बावजूद न तो कर्मचारियों का वेतन बकाया है और न ही पेंशन का भुगतान रुका है।

HRTC में सुधार के लिए व्यापक प्रयास जारी हैं

डिप्टी सीएम ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक चंद्रशेखर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि HRTC में सुधार के लिए व्यापक प्रयास जारी हैं और निगम की आय में वृद्धि हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि निगम सरकार से अनुदान लेकर कर्मचारियों और पेंशनरों की देनदारियां चुका रहा है। ओवरटाइम का बकाया भी चुकाया जा रहा है और मार्च तक सभी भुगतान पूरे कर दिए जाएंगे।

HRTC के पास है 3200 बसों का बेड़ा

डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्तमान में HRTC के पास 3200 बसों का बेड़ा है, जिसमें हर दिन लगभग 5 लाख यात्री सफर करते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में निगम में 700 से अधिक नई बसें शामिल की जा रही हैं। इनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें, 250 डीजल बसें, 100 टेंपो ट्रैवलर और 24 वॉल्वो बसें शामिल हैं। इससे प्रदेश में बसों की कमी को काफी हद तक दूर किया जाएगा।

निगम की स्थिति को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास

धर्मपुर डिपो का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यहां 51 बसें हैं जिनमें से 36 बसें अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं। डिपो में 62 ड्राइवर और 77 कंडक्टर उपलब्ध हैं। परिवहन निगम को लेकर विधायक राकेश जम्वाल और अन्य विधायकों ने भी सवाल पूछे। उप मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि निगम की स्थिति को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top