बिलासपुर: बंबर ठाकुर ने लगाए जान से मारने के आरोप, इंस्टाग्राम के फेक अकाउंट से मिल रही धमकियां

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के सदर बिलासपुर विधानसभा से आते पूर्व विधायक और पूर्व PCC महासचिव बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक फेक ID के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी में यह कहा गया कि 10-15 दिनों के भीतर उन्हें नुकसान पहुंचाया जाएगा। इस गंभीर मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई है।

BJP विधायक पर लगाए आरोप

बंबर ठाकुर ने इस घटना को लेकर BJP विधायक त्रिलोक जम्वाल पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक ने पहली बार यह स्वीकार किया कि उन पर चिट्टा गिरोह ने हमला किया था। ठाकुर ने भाजपा नेताओं को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि यदि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर होगी।

खनन और ठेकेदारी पर आरोपों का पलटवार

इसके अलावा, बंबर ठाकुर ने सदर विधायक के विधानसभा में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि BJP विधायक ने जो अवैध खनन के आरोप लगाए हैं, उन्हें साबित करें। बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि भानुपल्ली रेलवे प्रोजेक्ट में रेत और बजरी की सप्लाई करने वाले अधिकांश ठेकेदार BJP से जुड़े हुए हैं। उन्होंने BJP विधायक से यह भी कहा कि अगर उनके आरोप सही हैं, तो वे इसे लिखित रूप में दें और वह भी जांच की मांग करेंगे।

BJP नेताओं पर लाभ लेने के आरोप

पूर्व विधायक ने BJP विधायक त्रिलोक जम्वाल पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें कहा गया कि भाजपा विधायक ने पूर्व भाजपा सरकार के दौरान राजनीतिक सलाहकार के पद का दुरुपयोग कर कई लाभ प्राप्त किए। उन्होंने BJP विधायक से उनकी संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की और यह बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ब्यौरा चुनावों में सार्वजनिक किया है, जिसे किसी से छिपाया नहीं गया।

बंबर ठाकुर ने की जांच की मांग

वहीं, बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार और सीएम से BJP विधायक पर लगाए गए आरोपों और उनके लाभों की जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने बंबर ठाकुर के आरोपों का समर्थन किया।

विधायक ने सदन में पूछा था सवाल

बता दें कि सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने पिछले कल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बंबर ठाकुर की आय से जुड़ा सवाल पूछा था। जिसके बाद सियासत तेज हो गई थी और एक बार फिर बंबर ठाकुर ने त्रिलोक जम्वाल के ऊपर आरोप जड़ें हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top