हिमाचल में विदेशी करेंसी लेकर आया पंजाब का युवक गिरफ्तार, जांच ने जुटी पुलिस

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम ने शुक्रवार को नाके के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की। पुलिस के अनुसार, इस करंसी की भारतीय कीमत लगभग 51 लाख 5 हजार 950 रुपए है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।

59,970 यू.एस. डॉलर भी बरामद

पुलिस ने जानकारी दी कि जितेंद्र कुमार से 59,970 यू.एस. डॉलर बरामद किए गए, जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 51 लाख 5 हजार 950 रुपए है। इसके साथ ही पुलिस ने लगभग 1300 कनाडा डॉलर भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 76,804 रुपए है।

565 ब्रिटिश पाउंड भी पकड़े

इसके अलावा, पुलिस ने 565 ब्रिटिश पाउंड (भारतीय मुद्रा में लगभग 60,025.6 रुपए के बराबर हैं), 1261 कुवैत दीनार (1,98,923.9 रुपए) और 10,800 यूरो (9,52,992 रुपए) की करंसी भी जब्त की। इन सभी मुद्राओं का कुल मूल्य लाखों में है और यह बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा के अवैध कब्जे का संकेत देती है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पुलिस ने विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने नाके के दौरान यह कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा यह बड़ी सफलता, पुलिस प्रशासन की तत्परता और कड़ी निगरानी का परिणाम मानी जा रही है।

पुलिस ने जारी रखी जांच

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेष लखनपाल ने इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों को लेकर कोई भी सख्ती से नहीं बख्शा जाएगा और विदेशी मुद्रा के अवैध लेन-देन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top