बिलासपुर: मुकेश अग्निहोत्री की जयराम को ललकार, अफसरशाही को लगाई फटकार

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने आक्रामक अंदाज में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को ललकारते हुए कहा कि सरकार का कोई बाल बांका तक नहीं कर सकता। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जयराम ठाकुर अब कभी भी सत्ता में वापस नहीं आएंगे। उपमुख्यमंत्री ने सरकार की दूसरी वर्षगांठ के जश्न समारोह के मंच से अफसरशाही को भी फटकार लगाई। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अफसरशाही बंद कमरे में खुसरफुसर करना छोड़ दे। उन्होंने मुख्य सचिव को भी नसीहत दी कि वह अफसरों को बता दें कि न सरकार को कोई खतरा है और न ही सरकार को कोई गिरा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए समोसा कांड का ठीकरा भी उन्होंने हिमाचल पुलिस प्रमुख के सिर पर फोड़ा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा बोलती है कि दिल्ली हिमाचल भवन की कुर्की हो गई, लेकिन कोई हाथ तो लगाकर देखे। 

अग्निहोत्री ने टॉयलेट टैक्स पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के लोग 24 घंटे टॉयलेट में बैठें, फिर देखें टैक्स लगा कि नहीं। अग्निहोत्री ने कहा कि 1 हजार नई बसें हम एक साल के अंदर बेड़े में शामिल कर रहे हैं। जयराम पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल कहते हैं कि कुकर के पैसे लिए, अरे ! कुकर की सीटी अग्निहोत्री ऐसे बजाएगा कि याद रखोगे। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को बदनाम किया जा रहा है। हम उस पार्टी के लोग हैं, जिन्होंने हिमाचल का निर्माण किया और इसे आगे बढ़ाया।

भाजपा ने सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की। हम 40 थे और 40 हैं। हमारे एक भी मंत्री में दाग नहीं है। इससे ईमानदार मंत्रिमंडल नहीं हो सकता। भाजपा के लोग दिल्ली में जाकर पैसे रुकवाने का काम करते हैं। प्रदेश के कर्मचारियों को ओपीएस कांग्रेस की सरकार ने दी। भाजपा सरकार ने तो पेंशन देने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस सरकार कर्मचारियों की साथी है। जब तक हम हैं तब तक आपकी पेंशन सुरक्षित है। इसलिए हमें एक साथ मिलकर चलना है।

महीने के भीतर जारी होंगे लंबित भर्तियों के परीक्षा परिणाम

इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की कि जितनी भी भर्तियों के परिणाम लबित है, एक महीने के अंदर जारी किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम से इसकी चर्चा नहीं हुई है, लेकिन मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। क्योंकि हम आपके शुभचिंतक है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top