न्यूज अपडेट्स
रोहड़ू। हिमाचल में बकरों की बलि के सामने लगातार सामने आते जा रहे है। जबकि हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थान पर सार्वजनिक रूप से पशु बलि देने पर प्रतिबंध लगा रखा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस और प्रशासन हुआ कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना सुनिश्चित नहीं कर रहे है। सरकार पूरी तरह चुप है। कोई भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध नजर नहीं आ रहा है।
कुछ दिन पहले मण्डी के चैल चौक में सरेआम सैकडों लोगों के सामने बीच बाजार बकरे की बलि के बाद अब रोहड़ू से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक बकरे को सरेआम पूल पर काटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि देवता के साथ आए कुछ लोग सरेआम रोहड़ू पुल पर बकरे को लेकर आते है और बड़ी बेरहमी से उसको काट देते है। पूल पर खून ही खून हो जाता है और लोग उसको रगड़ कर एक साइड कर देते है। इस खौफनाक वीडियो से इलाके में दहशत का माहौल है।
इस मामले सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पपटा ने पुलिस को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि इस तरह बकरे की बलि देना नैतिक और सामाजिक रूप से गलत है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अवहेलना है। सुरेंद्र पपटा ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा भविष्य में निगरानी बढ़ाई जाए ताकि दोबारा ऐसा अपराध ना हो।
आपको बता दें कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला मंडी के चैल चौक से भी निकलकर सामने आए था। जहां एक बकरे को सैकड़ों लोगों के सामने काटा गया। उस मामले में पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज की थी और मामले की जांच जारी है। अब देखना होगा शिमला पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।