न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर : पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने फोरलेन रोड बलोह पर नाका लगाते हुए नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार (HP 49 3431) से 1 किलो 46 ग्राम अफीम और 131.03 ग्राम चरस/भांग बरामद की है।
नाके के दौरान, जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार दो व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपी, मेघ सिंह पुत्र राम सिंह, गांव धारा, डाकघर ब्रिहिन, तहसील सैंज, कुल्लू (39), को मौके पर पकड़ लिया। वहीं, दूसरा आरोपी घमीर सिंह फरार हो गया।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घुमारवीं थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।