JP नड्डा से मिले कांग्रेस से भाजपा में गए विधायक, संगठनात्म चुनाव में नहीं मिल रही तरजीह, सियासी हलचल बढ़ी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमाती हुई नजर आ रही है। खासकर भाजपा के अंदरखाते सियासी हलचल ज्यादा बढ़ गई। इसका बड़ा कारण हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी और वर्तमान में बीजेपी के विधायक बने नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। कांग्रेस के बागियों और वर्तमान में बीजेपी विधायकों ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है।

क्या हैं इस मुलाकात के मायने

कांग्रेस से भाजपा में गए इन नेताओं का जेपी नड्डा से मिलना सियासी गलियारों गरमाहट पैदा कर रहा है। भाजपा संगठनात्म चुनाव के बीच इनकी इस मुलाकात के बाद भाजपा संगठन में हलचल पैदा हो गई है और इससे बीजेपी की गुटबाजी भी सामने आने लगी है। इस मुलाकात को संगठनात्मक चुनाव में इन नेताओं के समर्थकों को तरजीह ना देने से जोड़ा जा रहा है।

जेपी नड्डा से कौन कौन मिला

जेपी नड्डा से मिलने वालों में धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा, बड़सर के बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा, सुजानपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के पूर्व कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो और गगरेट के पूर्व कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा शामिल हैं।

संगठनात्म चुनाव में नहीं मिल रही तरजीह

सूत्रों के अनुसार भाजपा में इस समय संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं। जिसमें इन नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है। जिससे नाराज यह नेता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास पहुंचे हैं। इन नेताओं ने जेपी नड्डा से इसकी शिकायत की है। बता दें कि हिमाचल में अधिकतर ब्लॉक के चुनाव संपन्न हो गए हैं। लेकिन सुजानपुरए बड़सर के बिझड़ी और हमीरपुर में ब्लॉक चुनाव गुटबाजी की वजह से लटक गए हैं।

भाजपा में अंदरखाते कांग्रेस बागियों का हो रहा विरोध

सूत्रों का कहना है कि संगठन मंे कांग्रेस के इन पूर्व बागियों का विरोध हो रहा है। इनका विरोध विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी हुआ था। उस समय भी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस के बागियों को टिकट देने का विरोध किया था। अब एक बार फिर संगठन चुनाव में भाजपा के पुराने नेता इन बागियों के समर्थकों को तरजीह नहीं दे रहे हैं और इनकी ताजपोशी का विरोध कर रहे हैं।

ब्लॉक चुनाव में खुलकर सामने आ रहा विरोध

भाजपा के पुराने नेताओं और कांग्रेस के बागियों के बीच का यह विवाद बड़सर के बिझड़ी ब्लॉक के चुनाव में भी खुल कर सामने आया था। यहां कांग्रेस के बागी और भाजपा के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के समर्थक यशवीर पटियाल को बिझड़ी मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया था। लेकिन उनका विरोध शुरू हो गया और उसके बाद यहां का चुनाव रोक दिया गया। इसी तरह से हमीरपुर और सुजानपुर के ब्लॉक चुनाव भी होल्ड कर दिए गए हैं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं ने दिल्ली में जेपी नड्डा से उनके समर्थकों को भी तरजीह देने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि पार्टी में अभी भी उनके समर्थकों को वह मान सम्मान नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए। अब देखना यह है कि भाजपा के बीच पैदा हुई इस गुटबाजी को जेपी नड्डा कैसे खत्म करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top