Youth Congress: हिमाचल युवा कांग्रेस को 10 दिसंबर तक मिलेंगे नए अध्यक्ष और महासचिव

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल युवा कांग्रेस को दस दिसंबर तक नए अध्यक्ष और महासचिव मिल जाएंगे। बुधवार से आवेदनों की छंटनी शुरू हो गई। तीन दिसंबर तक प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान दस्तावेजों की खामियों को दावेदार दूर कर सकेंगे। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 14 और महासचिव पद के लिए 30 आवेदन मंजूर हुए हैं। 50 रुपये का शुल्क चुकाकर 18 से 35 साल के 2.19 लाख सदस्यों ने हिमाचल युवा कांग्रेस की सदस्यता ली है।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें से 14 को मंजूर कर दिया गया है जबकि एक का मामला अभी तकनीकी खामी के कारण रोका गया है। 3 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। राज्य महासचिव पद के लिए 30 आवेदन मंजूर किए गए हैं। एक आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। 18 आवेदनों को रोका गया है। तीन दिसंबर तक संबंधित दस्तावेजों में मिली खामियों को दूर करने का समय दिया गया है। अगर दावेदारों ने आवेदनों को दुरुस्त कर दिया तो इनके आवेदन भी स्वीकार कर लिए जाएंगे।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें से 14 को मंजूर कर दिया गया है जबकि एक का मामला अभी तकनीकी खामी के कारण रोका गया है। 3 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। राज्य महासचिव पद के लिए 30 आवेदन मंजूर किए गए हैं। एक आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। 18 आवेदनों को रोका गया है। तीन दिसंबर तक संबंधित दस्तावेजों में मिली खामियों को दूर करने का समय दिया गया है। अगर दावेदारों ने आवेदनों को दुरुस्त कर दिया तो इनके आवेदन भी स्वीकार कर लिए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश में अगस्त से युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया चल रहा है। पहले चरण में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। फिर सदस्यता अभियान के साथ ही वोट भी डाले गए। ऑनलाइन ही इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पद में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा। महासचिव पद पर महिला, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए भी पद आरक्षित किए गए हैं। युवा कांग्रेस चुनाव के जनसंपर्क अधिकारी उदय सिंह गुज्जर ने बताया कि कि छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2.29 लाख युवाओं ने सदस्यता लेने के लिए पंजीकरण करवाया था लेकिन करीब दस हजार युवाओं ने 50 रुपये की फीस जमा नहीं करवाई। इसके चलते 2 लाख 19 हजार 456 सदस्य बने हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top