हिमाचल: 12 साल के बच्चे को पड़ा हार्ट अटैक, ले गए अस्पताल, नहीं बची जान

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया।

छठी कक्षा के छात्र की मौत

बताया जा रहा है कि बच्चा दिल की बीमारी से जूझ रहा था। जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे किसी भी प्रकार की शरीरिक गतिविधि से बचने की सलाह दी थी।

स्कूल में पड़ा दौरा

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल बच्चे को अचानक स्कूल में दौरा पड़ा। जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा उसे तुरंत निजी अस्पताल JC जुनेजा ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में पसरा मातम

मृतक बच्चे की पहचान राघव के रूप में हुई है- जो कि महज 12 साल का था। राघव पांवाच साहिब के कोलर गांव का रहने वाला था। लाडले बेटे की मौत के बाद से माता-पिता बेसुध हो गए हैं। जबकि, पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

दिल की बीमारी से था ग्रस्त

बताया जा रहा है कि परिजनों ने बच्चे की दिल की बीमारी को लेकर स्कूल में लिखित रूप से जानकारी भी दी हुई थी। आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं स्कूल में कुछ लापरवाही बरतने के कारण तो बच्चे की मौत नहीं हुई है। उधर, गुरु नानक मिशन स्कूल के निदेशक ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है। उनका कहना है कि बच्चे को स्कूल में अचानक दौड़ा पड़ा और उसने दम तोड़ दिया।

मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर रोल्टा ने बतया कि बच्चे के शव का आज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

विदित रहे कि, पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आजकल हर उम्र के लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि हार्ट अटैक अचानक और तेजी से आता है।

हार्ट अटैक के संकेत-

विशेषज्ञों के अनुसार, हार्ट अटैक के लक्षण तीन-चार महीने पहले ही दिखने लग जाते हैं।

लोगों को भूख कम लगने लगती है। कुछ भी खाने का मन नहीं करता है। खाने की पसंदीदा चीजें खाने से भी मन कतराने लगता है।
दिल में किसी तरह की दिक्कत होने पर लिवर को खाना पचाने में दिक्कत आने लग जाती है। पेट में गैस जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अगर आपको आपका पेट भरा-भरा और फूला हुआ महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
अगर आपकी 500 मीटर चलने पर भी सांस फूल जाती है या फिर कुछ सीढ़िया चढ़ना भी आपके लिए मुश्किल हो जाता है तो यह भी अच्छे लक्षण नहीं है।
किसी व्यक्ति को सामान्य से ज्यादा पसीना आना भी खतरनाक साबित हो सकता है।
रात के सोते समय में जबड़े में दर्द होना।
बाएं कंधे में तेज दर्द होना भी खतरनाक होता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top