न्यूज अपडेट्स
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के दो पत्रकारों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामला सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से सामने आया है। यहां स्थित दो न्यूज प्लेटफॉर्मस के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पांवटा साहिब की एक प्राइवेट कंपनी के संचालक ने दोनों न्यूज प्लेटफॉर्म संचालकों पर संगीन आरोप जड़े हैं। उसका आरोप है कि दोनों आरोपियों ने झूठी खबरें प्रसारित करने की धमकी दी है।
10 लाख रुपए की मांग
शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे अपने-अपने न्यूज प्लेटफॉर्म पर उसके खिलाफ जमीन से संबंधित झूठी खबरें प्रसारित करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए देने की मांग की है।
झूठी खबरें फैलाने की धमकी
शिकायतकर्ता ने बताया कि पांवटा साहिब के रहने वाले अशोक कुमार बहुता और जसबीर सिंह हंस अशोका टाईम और खबरोबाला नाम से दो अलग-अलग न्यूज पोर्टल चला रहे हैं। उसने बताया कि दोनों आरोपियों अभी तक उससे एक लाख रुपए ऐंठ भी लिए हैं।
दो न्यूज प्लेटफॉर्म के संचालक अरेस्ट
शिकायतकर्ता ने मामले के संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर पेश किए हैं। वहीं, शिकायत के आधार पर पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम ने अशोक कुमार बहुता और जसबीर सिंह हस के खिलाफ अभियोग संख्या 169/24, अधीन धारा 308(2), 356(2), 356 (3) BNS के तहत माला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिस्ट्री शीटर अपराधी है एक
बताया जा रहा है कि जसबीर सिंह हंस पुलिस थाना पांवटा साहिब का एक हिस्ट्री शीटर अपराधी है। वहीं, अशोक कुमार बहुता के खिलाफ भी पुलिस थाना पांवटा साहिब में कई अभियोग पंजीकृत हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।