न्यूज अपडेट्स
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी बैंक में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने शाहपुर निवासी वीरेंद्र कुमार महाजन और उनकी पत्नी सुरक्षा महाजन के अलग-अलग बैंक खातों से कुल 3,84,000 रुपए धोखाधड़ी कर उड़ा लिए हैं।
वीरेंद्र कुमार महाजन ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार को जब उन्होंने अपने मोबाइल पर खाते की जानकारी चैक की तो उनके खाते में सिर्फ 285 रुपए बचे थे। जांच के दौरान पता चला कि उनके खाते से 1,97,500 रुपए निकाल लिए गए थे। इसके बाद उन्होंने बैंक शाखा के प्रबंधक से संपर्क किया। बैंक मैनेजर ने खाता चैक करने पर इस बात की पुष्टि की कि राशि निकल चुकी थी। बाद में जब महाजन ने अपनी पत्नी सुरक्षा महाजन के खाते की जानकारी भी चैक की तो उनके खाते से भी 1,86,500 रुपए गायब मिले। बैंक मैनेजर ने तुरंत साइबर क्राइम कार्यालय को लिखित शिकायत भेजी है।
वीरेंद्र कुमार महाजन के अनुसार उन्होंने कभी भी इंटरनैट बैंकिंग का उपयोग नहीं किया और अपने खाते की जानकारी भी किसी के साथ सांझा नहीं की। इसके बावजूद उनके और उनकी पत्नी के खातों से इस तरह रुपए गायब होने से वे काफी तनाव में हैं।
उधर, शाहपुर थाना प्रभारी करतार चंद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और धर्मशाला के साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ठगों का पता लगाया जाएगा।