न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस महकमा इन दिनों कई बातोंं को लेकर चर्चा में आ रहा है। ताजा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां एक महिला ने पुलिस ऑफिसर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार और बदसलूकी करने का आरोप जड़ा है।
सब इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR
मामले की शिकायत पीड़िता ने छोटा शिमला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सहेली के साथ जा रही थी महिला
शिकायतकर्ता ने बताया कि वो शिमला की रहने वाली है और छोटा शिमला में एक दफ्तर में जॉब करती है। उसने बताया कि बुधवार शाम वो दफ्तर खत्म होने के बाद अपनी सहेली के साथ बच्चे के लिए कपड़े खरदीने बाजार जा रहा थी।
SI ने महिला को धमकाया
इसी बीच ओक ओवर की ओर से आ रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। साथ ही कहने लगा कि अब मैं कोर्ट से फ्री हो गया हूं- तुम सब को देख लूंगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की बात सुनने के बाद वो डर गई। उसने बताया कि वो पहले भी कई बार धमकियां दे चुका है।
उधर, महिला कि शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा पता लगाया जा रहा है कि किस सब इंस्पेक्टर ने महिला से बदसलूकी की है और क्यों की है।