न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। (अनिल) HRTC बिलासपुर के बड़े बड़े दावे फेल साबित हो रहे है। तय समय पर डिपो प्रबंधन ग्रामीण रूटों पर बसें भेजने में नाकाम साबित हो रहा है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि HRTC मुख्यालय की तरफ से सभी अड्डा प्रभारी को निर्देश जारी किए गए है कि बसों को तय समय पर रूटों पर रवाना किया जाए लेकिन निर्देशों के बाद भी कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
ग्रामीण रूटों पर देरी से रवाना हो रही बसें
जानकारी के अनुसार ग्रामीण रूटों पर HRTC बिलासपुर प्रबंधन बसों को देरी से भेज रहा है यात्रियों को बसों में तय समय के बाद भी 20 से 25 मिनट इंतजार करना पड़ रहा है। इस वाक्य से अंदाजा लगाया जा सकता है कि HRTC बिलासपुर प्रबंधन किस स्तर तक फेल हो चुका है।
25 मिनट देरी से रवाना हुई बस
आपको बता दें कि बिलासपुर से कचौली ग्रामीण रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस को तय समय से लगभग 25 मिनट बाद रूट पर रवाना किया गया। तय समय के बाद भी यात्रियों को घर जाने के लिए लगभग 25 मिनट तक का इंतजार बिलासपुर अड्डा प्रबंधन के कुप्रबंधन के कारण करना पड़ा है।
क्या डिपो में पर्याप्त स्टाफ नहीं
सूत्रों के अनुसार रूट पर भेजने के लिए डिपो में परिचालक मौजूद नहीं था। किसी अन्य रूट से जो परिचालक डिपो में पहुंचा उसे उक्त रूट पर भेजा गया। क्या डिपो में पर्याप्त स्टाफ नहीं है ? या फिर डिपो में उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा है?