न्यूज अपडेट्स
ऊना। इंटरनेट की इस दुनिया में आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है। विभागों में भी ज्यादातर कार्य ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। इस सब के बीच पुलिस विभाग भी अब लोगों के ऑनलाइन चालान काट रहा है। लेकिन ऑनलाइन चालान में एक छोटी सी गलती किसी दूसरे के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है।
यूपी के शामली में हुआ स्कूटी का चालान
दरअसल ऊना जिला की एक स्कूटी का उत्तर प्रदेश में चालान हो गया है। यह चालान यूपी के शामली में किया गया है। स्कूटी मालिक को जब चालान का मैसेज आया तो वह उसे देख कर दंग रह गया। क्योंकि स्कूटी मालिक का कहना था कि वह अपनी स्कूटी लेकर कभी यूपी के शामली में गया ही नहीं, फिर भी उसका चालान यूपी के शामली में कैसे कर दिया गया।
फोन पर मैसेज आने के बाद मालिक के उड़े होश
ऊना शहर के रहने वाले स्कूटी मालिक सिमरनजीत सिंह को उनके फोन पर एक मैसेज आया। यह मैसेज उनकी स्कूटी का पांच हजार का चालान का था। मैसेज को देख कर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। सिमरनजीत सिंह ने बताया कि मेरी स्कूटी कभी ऊना शहर से बाहर नहीं गई, उसका उत्तर प्रदेश के शामली में कैसे चालान हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें जो ऑनलाइन चालान आया है, उसमें फोटो एक ट्रक का लगा है, जबकि यह उनकी स्कूटी का था।
शामली पुलिस को भेजी शिकायत
इस घटना के बाद सिमरनजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के शामली से संबंधित पुलिस थाना में फोन कर तथा लिखित तौर पर शिकायत भेजी है, ताकि चालान को ठीक किया जा सके। सिमरनजीत सिंह ने बताया कि अगर शामली पुलिस इस चालान को ठीक नहीं करेगी तो उन्हें यह चालान भरना पड़ेगा, नहीं तो उनके खिलाफ वारंट भी निकल सकते हैं।
चालान में लगी है ट्रक की फोटो
उन्होंने कहा कि चालान में साफ तौर पर एक ट्रक की फोटो लगी है। ऐसे में यह जांच का विषय बन जाता है कि मेरी स्कूटी के नंबर का चालान कैसे हुआ। ऐसी भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ट्रक चालक ने फर्जी नंबर प्लेट लगाई हो। हालांकि इस सारी सच्चाई का पता तो पुलिस जांच में सभी तथ्य सामने आने के बाद ही होगा। लेकिन इस ऑनलाइन चालान प्रक्रिया ने एक व्यक्ति को परेशानी में जरूर डाल दिया है।