न्यूज अपडेट्स
बद्दी को नगर निगम बनाने पर दून निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी इसके विरोध में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता नगर निगम बनाने का विरोध कर रही है और मैं अपनी जनता के साथ खड़ा हूं। उन्होंने सरकार से बद्दी को नगर निगम न बनाने का आग्रह किया था। उन्होंने सरकार को प्रस्ताव दिया था कि बद्दी को नगर निगम न बनाए, बल्कि मौजूदा नगर परिषद के एरिया को बढ़ा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में उस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है जो पूर्व भाजपा सरकार ने तैयार किया था, लेकिन उस समय लोगों के विरोध के कारण बद्दी को नगर निगम नहीं बना पाई थी। इसको लेकर अधिसूचना जारी होने पर ही पता चलेगा कि कौन-कौन से क्षेत्र नगर निगम में शामिल किए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे उस समय अपनी आपत्तियां व सुझाव एस.डी.एम. बद्दी के समक्ष प्रस्तुत करें।
चौधरी रामकुमार के बगावती तेवरों से आने वाले दिनों में सुक्खू सरकार की परेशानी बढ़ सकती है। पहले बद्दी की एस.पी. इल्मा अफरोज के लंबी छुट्टी पर चले जाने से सरकार घिरी हुई है और अब बद्दी को नगर निगम बनाने पर अपने विधायक की नाराजगी मोल ले ली है।