न्यूज अपडेट्स
शिमला. हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Cabinet Minister Vikramaditya Singh) का तलाक हो चुका है. यह जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर के सवाल के जवाब में दी. विक्रमादित्य सिंह ने युवक के सवाल सहित अन्य कुछ यूजर्स के सवालों के जवाब में एक स्क्रीन शॉट शेयर किया.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह का उनकी पत्नी सुदर्शना सिंह के साथ घेरलु विवाद चल रहा था. इस मामले की सुनवाई जयपुर में एक फैमिली कोर्ट में चल रही थी. हालांकि, इस दौरान उनका अब पत्नी से तलात हो गया है. विक्रमादित्य सिंह से एक यूजर ने पूछा कि सर आपकी शादी कब होगी? इसके जवाब में लिखा कि मेरा जीवन खुली किताब है और मैं कहना चाहता हूं कि मेरा तलाक हो चुका है और में खुश हूं. इसी तरह, एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप हिमाचल प्रदेश के किंग हैं.।
8 मार्च 2019 को विक्रमादित्य सिंह की शादी जयपुर की रहने वाली सुदर्शना सिंह से हुई थी. कुछ समय के लिए वह साथ रहे, लेकिन मार्च 2022 में सुदर्शना सिंह ने विक्रमादित्य सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जयपुर में कोर्ट मे केस फाइल किया था. 17 अक्तूबर 2022 को कोर्ट में सुनवाई हुई थी. लगातार यहां पर मामला चल रहा था और अब तलाक हो चुका है.
वीरभद्र सिंह के पुत्र हैं विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के के छह बार के सीएम रहे दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वह शिमला ग्रामीण से विधायक हैं और अभी सुक्खू सरकार में मंत्री हैं. उनकी माता प्रतिभा सिंह कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष हैं. विक्रमादित्य सिंह अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में स्ट्रीट वैंडर पॉलिसी को लेकर उनके बयान से खासा बवाल हुआ था.