न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित मकलोडगंज बाइपास रोड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए कैश और नशे की सामग्री बरामद की थी। हालांकि, इस मामले के मुख्य आरोपी तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी एक टैक्सी चालक है जो केवल संदिग्ध सामग्री जैसे नकदी और नशे को इधर-उधर पहुंचाने का काम करता था।
नकदी और नशे के सामान की डिलीवरी का आरोपी था जिम्मेदार
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी राकेश निवासी धर्मशाला अपनी गतिविधियों के लिए कमीशन के आधार पर काम करता था। जानकारी के अनुसार, राकेश दिल्ली भी गया था जहां उसने उक्त 40 लाख रुपए की नकदी प्राप्त की थी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी खुद भी नशे का आदी है और उसके पर्सनल बैंक खाते में केवल नाममात्र राशि पाई गई है, जो उसके संदिग्ध कृत्यों की ओर इशारा करती है।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है, और मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए कॉल डिटेल्स और अन्य जांच प्रक्रिया को जारी रखा है। हालांकि, पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
धर्मशाला पुलिस ने की थी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि गत सप्ताह गुरुवार को धर्मशाला पुलिस ने वॉल्वो बस से संदिग्ध सामग्री को अनलोड करते हुए 40 लाख रुपए कैश, नौ ग्राम चिट्टा और एक ग्राम अफीम बरामद की थी। यह कार्रवाई तब हुई जब धर्मशाला पुलिस टीम ने मकलोडगंज बाइपास पर पैट्रोलिंग के दौरान वॉल्वो बस से यह सामग्री बरामद की।
पुलिस की जांच जारी
ASP कांगड़ा बीर बहादुर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं कि इस बड़े नशे और नकदी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से नशे पर चोट करने के लिए बड़े पैमाने पर नशा तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी चेन को भी उखाड़ फेंकने का काम किया जा रहा है।