बिलासपुर: आग सेंकते हुए झुलसी युवती, युवती की हालत नाजुक

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासुपर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं उपमंडल के गांव पलासी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय युवती चूल्हे की आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मानसिक रूप से कमजोर है मनीषा

जानकारी के अनुसार, पलासी गांव की मनीषा नामक युवती सुबह चूल्हे के पास बैठकर आग सेंक रही थी। इस दौरान चूल्हे से एक चिंगारी उड़ी और उसके कपड़े में आग लग गई। मनीषा मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर बताई जा रही है। आग लगते ही युवती घबराकर अपने कमरे में भागी, जहां बिस्तर पर रखे कपड़े और चादर ने भी आग पकड़ ली। इससे आग इतनी तेज़ फैल गई कि मनीषा पूरी तरह से जल गई।

घर पर नहीं थी मां, झुलस गई युवती

घटना के समय मनीषा की मां घर में नहीं थी। वह सुबह खेतों में काम करने गई थी। घर में अकेली मनीषा के साथ यह हादसा हुआ और जब तक पड़ोसी महिलाएं आग बुझाने के लिए पहुंची तब तक युवती बुरी तरह जल चुकी थी। घटना के बाद पंचायत प्रधान पंकज चंदेल को सूचित किया गया, जिन्होंने तुरंत युवती को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। डॉक्टरों ने मनीषा को गंभीर हालत में देख उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।

पुलिस को किया गया सूचित

बिलासपुर में हालत में कोई सुधार न होने पर उसे शिमला के IGMC अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पूर्व मंत्री राजिंद्र गर्ग भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने युवती की मां से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top