न्यूज अपडेट्स
नादौन बस स्टैंड के पास एक दुकान के आगे कार को पार्क करने पर दुकानदार महिला द्वारा रोकने पर कार चालक महिला को लगभग आधा किलोमीटर दूर घसीटता हुआ ले गया।
जानकारी के अनुसार नादौन बस स्टैंड के साथ एक दुकानदार महिला ने कार चालक को गाड़ी दुकान के आगे या पीछे लगाने का आग्रह किया, जिस पर कार चालक भड़क गया और महिला के साथ झगड़ने लग गया। देखते ही देखते कार चालक उक्त महिला को घसीटते हुए ज्वालाजी की ओर आधा किलोमीटर ले गया और महिला वहां गिर गई और कार चालक गाड़ी लेकर भाग गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उक्त महिला को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला स्वास्थ्य केंद्र रैफर कर दिया है।
यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और कार चालक का पता लगा लिया है। नादौन में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण अक्सर लड़ाई-झगड़ा होना आम हो गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान दे।