न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर : विकास खंड सदर के बीडीओ ब्लॉक के बैठक हाल में चल रही एक बैठक में उस समय हड़कंप मच गया, जब नमहोल पंचायत की प्रधान ने उपाध्यक्ष को थप्पड़ मार दिया। यह घटना तब हुई, जब विकास कार्यों पर चर्चा चल रही थी।
बता दें कि बीडीसी चेयरमैन सीता धीमान की अध्यक्षता में आयोजित हो रही इस बैठक में दोपहर करीब एक बजे के आसपास अचानक नमहोल पंचायत की प्रधान आई और सीधे जाकर उपाध्यक्ष को जोर से थप्पड़ मार दिया। इसके बाद महिला वहां से तुरंत चली गई।
घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि महिला प्रधान ने बिना किसी कारण उन्हें थप्पड़ मारा और फरार हो गई। उन्होंने प्रशासन और सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है और पंचायत प्रधान को सस्पेंड करने की भी अपील की है। बैठक की अध्यक्षता कर रही सीता धीमान ने भी इस घटना की निंदा की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
उधर, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि विभाग इस मामले की अपने स्तर पर जांच करेगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।