न्यूज अपडेट्स
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के नरेश चौक पर बीते दिन एक प्राइवेट बस द्वारा दूसरी बस से आगे निकलने की होड़ में मां व बेटी को चलती बस से उतार दिया गया था। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।प्राईवेट बस ऑपरेटरों की इस तरह की लापरवाही व बदसलूकी की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और इस बस का 7500 रुपए का चालान काट दिया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस चालक की इस लापरवाही के लिए उसका लाइसेंस भी रद्द करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने आज से ही स्पेशल अभियान भी शुरू कर दिया है। कोई निजी बस ऑपरेटर सवारियों को लापरवाही से बस में बैठाता व उतारता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।