न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिक्टैशन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैक्सी से 1.511 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में कुल्लू जिला के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को यह सफलता कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान मिली है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों की गाड़ी को रोका गया और उनसे पूछताछ की। इस दौरान चालक की बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपनी गोद में एक बैग रखा था।
वह व्यक्ति पुलिस पूछताछ में घबरा गया और बैग को छुपाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जब शक के आधार पर बैग की तलाशी ली तो उसमें से चरस की खेप बरामद हुई। आरोपी इस खेप की सप्लाई करने जा रहे थे।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान विद्यानाथ पुत्र दौलत राम निवासी गांव सुड डाकघर खोखण तहसील भुंतर जिला कुल्लू, दूनी चंद पुत्र आलंमू राम निवासी गांव पोसी डाकघर भरैण तहसील भन्तर जिला कुल्लू और अमरनाथ पुत्र शिव राम निवासी गांव टेगू बैड डाकघर खोखण तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में की गई है। डीएसपी ने बताया कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।