HRTC के तीन काउंटरों पर जारी होंगे NCMC कार्ड, पहले चरण में यहां शुरू होगी सेवा

Anil Kashyap
0
NCMC cards will be issued at three counters of HRTC, the service will start here in the first phase
HRTC NCMC Card : Photo

न्यूज अपडेट्स 
शिमला। एचआरटीसी ने कुछ दिनों पहले NCMC कार्ड लॉन्च किया था। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने रिकॉर्ड 6 महीनों में NCMC कार्ड सुविधा शुरू की है जबकि अन्य राज्य अभी भी इस सुविधा को शुरू नहीं कर पाए है। यात्रियों की यात्रा को और सरल बनाने के लिए HRTC प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी बीच अब एचआरटीसी ने शिमला के तीन काउंटरों पर NCMC कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू कर दी है। 

तीन बुकिंग काउंटरों पर जारी होंगे NCMC कार्ड

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने तीन बुकिंग काउंटरों पर एनसीएमसी कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू की है। जिसमें बुकिंग काउंटर मॉल रोड शिमला, पुराना बस अड्डा और अंतर्राजीय बस अड्डा टूटी कंडी शामिल है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) यात्री HRTC के इन काउंटरों से जारी करवा सकते है। 

यात्रा पत्र लेने में होगा NCMC कार्ड का उपयोग

आपको बता दें मात्र 100 रुपए में HRTC का NCMC कार्ड बनेगा। यह ऐसा कार्ड है जिसमें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है। NCMC एक प्रीपेड कार्ड है इस कार्ड का प्रयोग यात्री बिना इंटरनेट एचआरटीसी बसों में सफर करने के दौरान टिकट लेने में कर सकते है। 

उधर, HRTC प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर (Rohan Chand Thakur) ने बताया शुरुआत में शिमला की लोकल बसों में NCMC कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। यात्री एचआरटीसी के तीन बुकिंग काउंटरों से NCMC कार्ड जारी करवा सकते है। अगले चरण में अन्य क्षेत्रों में भी सुविधा शुरू करवा दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top