न्यूज अपडेट्स
मंडी। सरकाघाट में बुधवार को एक दर्दनाक घटना में पति-पत्नी की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत रखोह के कलोह गांव में बुधवार को पेश आई, जब पति कुएं में पानी भरने गया और वह पैर फिसलने से उसमें डूब गया। पति को बचाने की कोशिश में पत्नी भी कुएं में गिर गई और उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय संजीव कुमार अपने घर के पास वाले कुएं में पानी भरने गया हुआ था। यह कुआं करीब 35 फीट गहरा है और पानी से लगभग आधा भरा हुआ था। इसी दौरान संजीव कुमार का अचानक पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा।
बहुत देर तक जब संजीव वापिस घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी नीलम कुएं के पास पहुंची और अपने यहां पति को डूबते हुआ देखा। नीलम ने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका भी पैर फिसल गया और वह भी कुएं में जा गिरी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।
पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मौके पर जहरीली गैस का अंदेशा भी है, जिसके लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, जो इस गैस का पता लगाएगी।