न्यूज अपडेट्स
शिमला। छोटा शिमला थाना के अंतर्गत एक महिला को गारंटर बनाकर और फर्जी हस्ताक्षर करके लाखों रुपये का ऋण लेने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि शातिर ने ऋण एसबीआई की तीन शाखाओं से लिया है। मामले का पता शिकायतकर्ता महक को तब चला जब लोन के मामले में उन्हें कोर्ट से समन मिला।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक महक को बीते 12 अगस्त को कोर्ट से एक समन आया। उन्हें बताया गया कि 20 अगस्त को उन्हें कोर्ट में पेश होना है। समन की एक कॉपी वकील को भेजी और उनका वकील कोर्ट में पेश हुआ।
वकील ने मामले के कागजात उन्हें भेजे तो जांच करने पर पता चला कि संजीव कुमार ने 2016 में एसबीआई शाखा बीकानेर, जयपुर के अलावा पंथाघाटी शिमला से लोन लिया है। इसमें शिकायतकर्ता को गारंटर बनाया गया है और लोन के दस्तावेजों में उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
उनका कहना है कि संजीव को उन्होंने न कभी देखा ही नहीं है और न ही उसे जानती हैं। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।