हिमाचल: दांत के दर्द की दवाई खाना महिला को पड़ गया महंगा, उपचार के दौरान हुई मौत

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां भवारना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय महिला की दांत दर्द के कारण मौत हो गई है। महिला की मौत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान हुई है।

दांत में उठा था तेज दर्द

बताया जा रहा है कि महिला थोड़े दिनों से दांत में दर्द होने के कारण परेशान थी। दांत में दर्द होने के कारण वो ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही थी।

दवाई खाते ही शुरू हुई उल्टी

जानकारी के अनुसार, बीती 14 सितंबर को महिला में अचानक तेज दर्द उठा। जिसके बाद वो स्थानीय अस्पताल गई और दांत दर्द की दवाई लेकर आई। अस्पताल से घर आकर जब उसने दवाई खाई तो कुछ देर बाद उसे उल्टी होने लगी।

अस्पताल पहुंचने पर हुई अचेत

इसी के चलते परिजन उसे फिर अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे पालमपुर रेफर कर दिया। परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर पालमपुर अस्पताल पहुंचे। मगर वहां पहुंचने पर महिला अचेत हो गई- जिसे देखकर परिवारवाले घबरा गए।

उपचार के दौरान हो गई मौत

वहीं, पालमपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। यहां अस्पताल में महिला को दाखिल कर उपचार शुरू कर दिया। हालांकि, उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

सदमे में पूरा परिवार

महिला की मौत के बाद से परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि दांत में दर्द होने के कारण महिला की मौत हो जाने से वो हैरान हैं। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज शव को कब्जे में ले लिया। फिर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को हवाले कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top