न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत गांव बैरी दडोला मे डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के सदस्यों और पदाधिकारियो द्वारा सवछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है, जैसे रोज नहाना, स्वच्छ कपड़े पहनना, दांतों की सफाई करना, नाखून काटना, आदि। इसके लिए हमें प्रतिदिन सुबह जैसे ही हम सोकर उठते हैं, अपने दांतों को साफ करना चाहिए स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है, इसका मतलब है खुद को और अपने आस-पास को साफ-सुथरा रखना। व्यक्तिगत स्वच्छता, नियमित साफ रहने की आदत हमें बीमारियों से बचाती है।
स्वच्छ वातावरण, चाहे घर पर हो या सार्वजनिक स्थानों पर, बीमारियों का खतरा कम करता है और खुशहाली को बढ़ावा देता है। स्वच्छता का संबंध केवल शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं है; यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। एक साफ सुथरा और व्यवस्थित स्थान फोकस और उत्पादकता में सुधार कर सकता है। स्वच्छता की आदतों को अपनाकर, हम एक स्वस्थ समुदाय और एक स्वच्छ ग्रह में योगदान करते हैं। स्वच्छ रहने का एक छोटा सा प्रयास हमारे जीवन की गुणवत्ता पर बड़ा प्रभाव डालता है।
इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान मुनीष कुमार, व उप प्रधान सोनू डोगरा, सचिव पलक ,कोषाध्यक्ष सनेहा सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अनमोल कुमार, , हेमलता, सनेहा, , हरि ओम, नवीन, गुरुप्रीत, मनोज कुमार,विनय प्रिंस, रॉबिंन चंदेल,नितिन, इत्यादि सदस्य मौजूद रहे