न्यूज अपडेट्स
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला व ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सोमवार से नोमीनेशन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जो पूरे प्रदेश में 14 अगस्त तक चलेगी।
18 से 35 साल के युवाओं को थूथ कांग्रेस से जोडऩे और पदाधिकारी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कांग्रेस ने प्रदेश को चार जोन में बांटा है। इसके तहत कांगड़ा जोन में जिला कांगड़ा, चंबा एवं लाहुल स्पीति को शामिल किया गया है।
नॉमिनेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन सुबह नौ बजे से शुरू कर इसे 14 अगस्त शाम पांच बजे तक आईवाईसी एप के माध्यम से चलाया जा रहा है। कांगड़ा जोन के जेडआरओ शिशिर श्रीवास्त ने बताया कि ब्लॉक कमेटियों, विधानसभा कमेटियों, जिला अध्यक्ष कमेटियों, जिला महासचिव कमेटियों, राज्य अध्यक्ष कमेटियों एवं राज्य महासचिव कमेटियों के सदस्यता नामांकन एवं चुनाव करवाए जा रहे हैं।
इस प्रक्रिया में 18 से 35 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। जन्मतिथि कटऑफ पांच अगस्त 1989 से 04 अगस्त 2006 रखा गया है। विस्तृत सभी जानकारियां युवा वेबसाइट के माध्यम से भी ले सकते हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के लिए युवा छह अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी आपतियां भी दर्ज करवा सकते हैं। जबकि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 15 से 19 अगस्त तक होगी। 20 अगस्त को नामोनेशन फाइनल किए जाएंगे।