न्यूज अपडेट्स
शिमला। प्रदेश में आपदा प्रभावितों को हिमाचल सरकार राशन डिपुओं में तीन माह तक फ्री राशन और गैस कनैक्शन देगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की निदेशक मंडल की बैठक में आपदा प्रभावितों को मुफ्त राशन और गैस कनेक्शन देने के अलावा फोरलेन और जनजातीय क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने का निर्णय लिया गया है। इन पेट्रोल पंपों के खुलने से जहां वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी, वहीं रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
नए पेट्रोल पंप स्थापित करने से निगम की आय में बढ़ोतरी होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की निदेशक मंडल की बैठक में निगम की आय पर भी चर्चा की गई। निगम का वित्तीय वर्ष में दो हजार करोड़ टर्न ओवर हुआ है। ऐसे में बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार की ओर वित्तीय लाभ की घोषणा के तहत निगम इस घोषणा को लागू करेगा और कर्मचारियों को वित्तीय लाभ दिए जाएंगे।
निदेशक मंडल की बैठक में आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, प्रधान सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग आरडी नजीम, प्रबंध निदेशक राज्य आपूर्ति निगम राजेश्वर गोयल, खाद्य आपूर्ति विभाग निदेशक राम कुमार गौतम, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्बाल सहित अन्य निगम के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे। बैठक मेें डिपुओं मेंं मिलने वाले राशन की गुणवक्ता को लेकर भी चर्चा की गई।
वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में 5300 डिपुओं के निरीक्षण होंगे। इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं, डिपुओं में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवक्ता को सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाला राशन मिल सके।